‘धारी देवी’ में उमड़ा आस्था का सैलाब

श्रीनगर। नवरात्र के मौके पर अष्टमी पर्व पर चारों धामों की रक्षक माने जाने वाली अधिष्ठात्री दक्षिण काली मां धारी देवी मंदिर में भक्तों का बड़ी संख्या में तांता लगा रहा। भगवान केदारनाथ-बदरीनाथ की यात्रा पर जाने वाले तीर्थयात्री भी बड़ी संख्या में धारी देवी के दर्शन के लिए पहुंचे थे। अत्यधिक भीड़ होने के बाद मंदिर समिति ने पूजा-अर्चना के बजाय मंदिर में मात्र दर्शन और प्रसाद वितरण किया। पुजारियों के अनुसार नए मंदिर में शिफ्ट न होने के कारण अस्थाई मंदिर में ऐसे पर्व पर भीड़ जुटने से पूजा-अर्चना में अव्यवस्थाएं बन जाती है। सिद्धपीठ धारी देवी मंदिर के पुजारी लक्ष्मी प्रसाद पांडेय ने कहा कि अष्टमी तिथि पर भक्तों द्वारा हवन कराया गया। चारों धाम की यात्रा बढ़ने के कारण मंदिर भी इस बार बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे रहे है। कहा कि अत्यधिक श्रद्धालुओं के पहुंचने से अस्थाई मंदिर में जगह कम होने के कारण पुजारियों द्वारा की जाने वाली भक्तों की पूजा बंद कर दी और मात्र धारी देवी दर्शन और प्रसाद वितरित श्रद्धालुओं को कराया गया है।  कहा कि देर शाम धारी देवी मंदिर में अष्टमी की पूजा और मंगलवार को नवमी पर हरियाली का वितरण किया जायेगा। इस मौके पर पंडित रामस्वरूप पांडेय, आचार्य किशोर पांडेय, रमेश पांडेय ने भक्तों को रक्षासूत्र बांधने के साथ ही टीका लगाया गया। इस मौके पर दीपक रावत, विकास कुमार सहित कलियासौड़ चौकी प्रभारी अजय भट्ट के नेतृत्व में पुलिस व्यवस्था बनाने में जुटी रही।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version