ढाबे में लगी आग पर कड़ी मशक्कत के बाद पाया दमकल विभाग ने काबू

विकासनगर। रविवार देर रात को सेलाकुई स्थित अकबर चौक के समीप नदी किनारे स्थित एक ढाबे में आग लग गयी। रात तेज हवाओं के चलते आग में ढाबा धू धूकर जलने लगा। स्थानीय लोगों की सूचना पर सेलाकुई दमकल विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन इस दौरान ढाबा काफी अधिक जल चुका था। जिससे ढाबे के अंदर रखा सामान जलकर राख हो गया। रविवार देर रात करीब दस बजे अर्जुन सिंह के बंद ढाबे में आग लग गयी। स्थानीय लोगों ने तत्काल दमकल विभाग को जानकारी दी। दमकल विभाग के अग्निशमन अधिकारी सुनील दत्त तिवारी के नेतृत्व में दमकल विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाने का काम शुरु किया। लेकिन दमकल विभाग के सामने उस समय संकट खड़ा हो गया जब ढाबे के अंदर गैस से भरा सिलेंडर होने के साथ साथ ढाबे के कुछ ही ऊपर से बिजली की हाईटेंशन लाइन की तार गुजर रही थी। ऐसे में दमकल विभाग की टीम ने खुद को सुरक्षित रखते हुए सूझबूझ के साथ काम लिया। आग बुझाने के साथ ही टीम ने पहले ढाबे से गैस के सिलेंडर सुरक्षित बाहर निकाले। उसके बाद बिजली की लाइन को बचाते हुए धीरे धीरे आग बुझाकर उस पर कुछ ही समय में काबू पा लिया। जिसके बाद दमकल विभाग की टीम व आसपास के मौजूद लोगों ने राहत की सांस ली। इस दौरान ढाबे के अंदर रखी खाने पीने की सामग्री आग में जलकर राख हो गयी। अग्निशमन अधिकारी सुनील तिवारी ने कहा कि जान माल को कोई नुकसान नहीं हुआ। सभी सुरक्षित हैं। इस मौके पर दमकल कर्मी मोहन सिंह, रविंद्र बिष्ट, लोकेश कुमार,नितिन शर्मा, रविंद्र चौहान, मनोज कुमार, विकास, आनंगवीर सिंह आदि मौजूद रहे।


error: Share this page as it is...!!!!