ढाबे के पास खड़े ट्रकों से बैटरी और कीमती सामान चोरी
रुड़की(आरएनएस)। हाईवे पर एक ढाबे के पास खड़े दो ट्रकों से चोरों ने बैटरी व अन्य कीमती सामान चोरी कर लिया। इसके अलावा चोरों ने कस्बे के मेन बाजार में लगे नगर पालिका के फ्रीजर से भी कीमती सामान चोरी कर लिया। पीड़ितों ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के मुंडियाकी गांव के पास दो ट्रक चालक शिव गौरी ढाबे पर खाना खाकर आराम कर रहे थे। बुधवार की देर रात को ही चोरों ने ढाबे के पास ही खड़े दोनों ट्रकों से बैटरी व अन्य कीमती सामान चोरी कर लिया। सुबह होने पर ट्रक चालकों ने अपने वाहनों को स्टार्ट करने का प्रयास किया तो उनसे बैटरी व अन्य कीमती सामान गायब मिला। इसके बाद पीड़ित ट्रक चालकों ने पुलिस को तहरीर दी है। वहीं कस्बे के सराफा बाजार में लगे नगर पालिका के फ्रीजर से भी चोरों ने कीमती सामान चोरी कर लिया। सुबह होने पर जब आसपास के लोग प्याऊ से पानी लेने पहुंचे तो उसमें से कीमती सामान गायब मिला। इसके बाद आसपास के लोगों ने पुलिस को तहरीर दी है। इंस्पेक्टर शांति कुमार गंगवार ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामले की छानबीन की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।