आपदा से उबर चुका है प्रदेश: डीजीपी

ऋषिकेश। डीजीपी अशोक कुमार ने कहा कि सुचारू रुप से चल रही चारधाम यात्रा पूरी तरह से सुरक्षित है। आपदा की सही समय से सूचना मिलने पर काफी बड़ी संख्या में जान माल के नुकसान को बचाया जा सका है। शुक्रवार को डीजीपी उत्तराखंड अशोक कुमार एक निजी कार्यक्रम में शरीक होने रायवाला के गौहरीमाफी गांव पहुंचे। यहां उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि चारधाम यात्रा शुरू है और पूरी तरह से सुरक्षित है। खराब मौसम से बंद सड़कें यातायात के लिए खुल चुकी हैं। बीते दिन आई आपदा की सही समय से सूचना मिलने पर नुकसान को कम करने में बहुत मदद मिली है। अभी कुमाऊं जोन में दो सड़कें बंद हैं बाकी सभी सड़कें सामान्य हैं। उन्होंने आपदा प्रबंधन में पुलिस टीम के किए रेस्क्यू कार्यों की सराहना की। कहा कि केदारनाथ यात्रा पर पहुंचे 13 हजार यात्रियों को हमने सुरक्षित निकाला। पुलिस जवानों को सम्मानित करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि वे पुलिस के कल्याण के लिए कार्य करते रहेंगे।