डीएफओ को ज्ञापन भेज की स्थानांतरण रोकने की मांग

पिथौरागढ़। वन विभाग के कर्मियों ने कहा है कि उनके एक साथी कर्मचारी का राजनैतिक दबाव के चलते स्थानांतरण किया जा रहा है। कर्मियों ने तबादला रोकने की मांग को लेकर डीएफओ को ज्ञापन भेजा है। वन कर्मचारियों ने कहा है कि रेंज के कार्यालय प्रभारी वन आरक्षी शुभम पाठक का स्थानांतरण राजनैतिक दबाव में आकर गंगोलीहाट कर दिया है। बताया है कि शिकायतकर्ता को वन विश्राम गृह बेरीनाग के समीप अतिक्रमण करने के लिए एक सैन के पेड़ को काटने की अनुमति नहीं दी गई। जिसमें बीते साल नवंबर माह में पेड़ के संबंध में जांच रिपोर्ट तैयार करने वाले राजेन्द्र सिंह महरा का स्थानांतरण कर दिया था। जबकि शुभम पाठक ने जांच रिपोर्ट तैयार करने में राजेन्द्र की मदद की थी, तो इनका भी अब राजनैतिक दबाव के चलते स्थानांतरण कर दिया है। उन्होंने आरोप लगाया है कि लगातार सेवा देने के बाद भी राजनैतिक दबाव में आकर कर्मचारियों का उत्पीडऩ किया जा रहा है। कर्मचारियों ने स्थानांतरण तत्काल निरस्त करने की मांग की है।ज्ञापन देने वालों में हयात सिंह रावत, गंगा सिंह बोरा, वन आरक्षी दिनेश सिंह चौहान, आयुष कुमार, राजेन्द्र सिंह, शुभम पाठक, हरीश चन्द्र भट्ट, ठाकुर सिंह ,गोपाल राम मौजूद रहे।


Exit mobile version