देवस्थानम बोर्ड व डीडीए को निरस्त करने की मांग की

पौड़ी। कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री राजेंद्र शाह ने सरकार से देवस्थानम बोर्ड व जिला विकास प्राधिकरण को तत्काल निरस्त करने की मांग की है। उन्होंने जल्द ही देवस्थानम बोर्ड व जिला विकास प्राधिकरण को निरस्त नहीं किए जाने पर पौड़ी में धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है। रविवार को पौड़ी में पत्रकारों से बातचीत में कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री राजेंद्र शाह ने कहा कि प्रदेश सरकार ने देवस्थानम बोर्ड व जिला विकास प्राधिकरण को लागू कर जनता को परेशान करने का कार्य किया है। कहा कि प्रदेश में देवस्थानम बोर्ड व जिला विकास प्राधिकरण की कोई आवश्यकता नहीं थी लिहाजा इनको निरस्त किया जाए। उन्होंने प्रदेश में चल रहे भू कानून संशोधन की मांग पर कैबिनेट की बैठक बुलाकर विपक्ष के नेताओं के साथ वार्ता कर हिमाचल की तर्ज पर लागू करने की मांग की है। कहा कि प्रदेश में कितने आईएएस अफसरों ने जमीन खरीदी है इसकी भी जांच की जानी चाहिए और गलत तरीके से जमीन खरीदने वाले अफसरों के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए। इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष विनोद दनोशी, संजय डबराल, भाष्कर बहुगुणा आदि शामिल थे।