12/10/2024
देवस्थान को निजी संपत्ति बताकर पूजा करने से रोका
रुड़की(आरएनएस)। रायसी पुलिस चौकी के केवलपुरी गांव में आबादी के पास देवस्थान बना है। शनिवार सुबह एक परिवार के जॉनी पुत्र धर्मपाल और सुमित पुत्र धन सिंह विजयदशमी की पूजा करने वहां गए थे। आरोप है कि गांव के एक व्यक्ति ने देवस्थान को अपनी निजी संपत्ति बताकर उन्हें पूजा करने से रोका। इस बात पर उनमें कहासुनी हुई। बाद में दूसरे पक्ष के कई लोग ट्रैक्टर पर बैठकर आए, तथा दोनों युवकों पर देशी तमंचा तानकर उनके साथ गालीगलौज व मारपीट की। युवक जान बचाकर भागे तो उन्होंने काफी दूर तक उनका पीछा भी किया। सूचना पर पहुंची चौकी पुलिस ने गांव पहुंचकर घटना की जानकारी ली। पीड़ित पक्ष ने इसकी तहरीर पुलिस को दी है। पुलिस जांच कर रही है।