देवप्रयाग संगम को दिया जाएगा भव्य रूप: बलूनी

नई टिहरी(आरएनएस)।   बुधवार को पौड़ी और देवप्रयाग भ्रमण के दौरान तीर्थनगरी पहुंचे गढ़वाल सांसद बलूनी ने यहां पत्रकार वार्ता में कहा कि, देवप्रयाग से गंगा की शुरुआत होती है और विश्वभर में इसकी पहचान है। देवप्रयाग का सौंदर्यीकरण के साथ इसको इतना सुविधाजनक बनाया जाएगा ताकि तीर्थयात्री यहां अधिक समय तक रुक सकें। यहां की गंगा आरती और संगम को भव्य रूप दिया जाएगा जिससे दुनिया भर से लोग इसको देखने आये। वहीं यहां स्थित प्राचीन रघुनाथ मन्दिर के विस्तारीकरण और सौंदर्यीकरण के लिए इस कार्य से जुड़ी एजेंसियों को यहां सर्वेक्षण के लिए भेजा जायेगा। उन्होंने गंगा की शुद्धता के लिए लोनिवि ईई मो. खान को भागीरथी तट पर बने दोनों एसटीएफ को हटाने और यहां की सीवरेज लाइनों को रामकुंड क्षेत्र में बने 14 एमएलडी से जोड़ने के निर्देश भी दिये। इस मौके पर विधायक विनोद कंडारी, नगर भाजपा अध्यक्ष शशि ध्यानी, एसडीएम सोनिया पंत, तहसीलदार कीर्तिनगर मानवेंद्र वर्तवाल आदि मौजूद रहे।


Exit mobile version