देवप्रयाग में शांता पुल से नीचे गिरी अनियंत्रित कार

नई टिहरी(आरएनएस)।   रविवार को केदारनाथ दर्शन से ऋषिकेश की ओर लौट रहे चंडीगढ़ निवासी परिवार का वाहन बस अड्डे के समीप अनियंत्रित होकर शांता पुल से नीचे जा गिरा। पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर कार सवार सभी लोगों को सुरक्षित निकाल लिया। थाना प्रभारी महिपाल सिंह रावत ने बताया कि रविवार सुबह करीब छह बजे श्रीनगर की ओर से आ रही एक कार बेकाबू होकर शांता पुल से नीचे जा गिरी। दुर्घटनाग्रस्त कार का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया, लेकिन उसमें सवार किसी व्यक्ति को कोई चोट नहीं आई। कार सवार अमित कुशवाहा पुत्र राज कुमार, उनकी पत्नी माधुरी व राज कनौजिया पुत्र संजय भाई निवासी नूर सिटी, पो. खरड मोहाली, चंडीगढ़ को पुलिस टीम ने सुरक्षित बाहर निकाला। क्षतिग्रस्त नई कार को क्रेन की मदद से बाहर निकाला जायेगा। इन दिनों यहां एनएच की ओर से पुल निर्माण के लिए कटिंग किये जाने से सड़क काफी संकरी हो गयी है। जिस कारण बामुश्किल वाहनों के आवाजाही हो पा रही है।

शेयर करें..