08/03/2024
देवप्रयाग के शिव मंदिरों में उमड़े शिवभक्त
नई टिहरी(आरएनएस)। महाशिवरात्रि पर गंगा तीर्थ देवप्रयाग स्थित पंच महादेव में भगवान शिव के पूजन अर्चना के लिए भक्तों का तांता लगा रहा। तीर्थ नगरी में तड़के से ही अलकनंदा भागीरथी संगम पर गंगा स्नान के लिए श्रद्धालुओं का पहुंचना शुरू हो गया था। देवप्रयाग तीर्थ के पूर्व दिशा में धनेश्वर, दक्षिण में टोडेश्वेर, पश्चिम में त्रां टकेश्वेर, उत्तर में बेलेश्वेर व मध्य मे भगवान राम के स्थापित आदि विश्वेश्वर महादेव में शिव भक्तों द्वारा पूजन किया गया। जबकि गंगा तट स्थित बागेश्वर महादेव के मेले में पौड़ी, टिहरी जिले से सैकड़ों लोग पहुंचे। यहां गंगा तट स्थित सरस्वती कुंड में स्नान के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी रही। वहीं उमरेश्वेर, बखलेश्वेर, सिद्धेश्वेर महादेव मंदिरों में भी बड़ी संख्या में शिव भक्तों द्वारा पूजा अर्चना की गयी।