
नई टिहरी(आरएनएस)। नगर के वार्ड चार स्थित बाह बाजार में नृसिंहाचल पहाड़ी से हो रहे भू-स्खलन का ट्रीटमेंट नहीं होने पर प्रभावितों ने डीएम पौड़ी से भेंट कर उन्हें ज्ञापन सौंपा। नृसिंहाचल से बीते तीन महीनों में दो बार गिरी भारी चट्टानों से बाह बाजार निवासी किसी तरह बच पाए हैं। डीएम पौड़ी स्वाति एस भदौरिया ने प्रभावितो को अश्वासन दिया कि नृसिंहाचल से हो रहे भू स्खलन को रोकने के लिए जल्दी ही डीपीआर बनाकर शासन को भेजी जायेगी। सभासद विमल मिश्रा की अगुवाई में प्रभावितों ने डीएम पौड़ी को दिये गए ज्ञापन में कहा कि देवप्रयाग स्थित बाह बाजार में बीती 14 जुलाई को नृसिंहाचल से हुए भारी भूस्खलन से तीन आवासीय भवन क्षतिग्रस्त हो गए थे। जबकि एक पिता पुत्र भी घायल हुये। सांसद अनिल बलूनी सहित देवप्रयाग विधायक विनोद कण्डारी, पौड़ी विधायक राजकुमार पोरी सहित प्रशासन ने यहां पर स्थलीय निरीक्षण किया व तत्काल प्रभाव से प्रभावित परिवारों को सहायता व भूस्खलन क्षेत्र का ट्रीटमेंट का आश्वासन दिया गया था। किन्तु अभी तक आपदाग्रस्त क्षेत्र में कोई ठोस कार्यवाही नहीं की गयी है। वहीं 16 सितम्बर रात दोबारा भारी भूस्खलन होने से मनोज मिश्रा का गोदाम पूर्ण-रुप से क्षतिग्रस्त हो गया था। नृसिंहाचल से पत्थर गिरते रहने से बाहबाजार क्षेत्र की जनता भय में जीने को विवश है। वहीं कुछ परिवार यहां अपने आवासीय मकान छोड़ अन्यत्र चले गये हैं। ज्ञापन के अनुसार भूस्खलन प्रभावित क्षेत्र से होकर दस गांवों की सड़क व पैदल मार्ग जुड़े है। जहां से बड़ी संख्या में ग्रामीणों का बाह बाजार में आवागमन होता है। ऐसे में यहां जान-माल के नुकसान का अंदेशा बना रहता है। प्रभावितो के अनुसार पौड़ी प्रशासन को एक सप्ताह पूर्व लिखित सूचना दी गयी थी। जिसका कोई संज्ञान नहीं लिया गया। ज्ञापन में समस्या का 15 दिन में समाधान नही होने क्षेत्र व नगर की जनता ने आन्दोलन व चक्का जाम को विवश होने की बात भी कही है। ज्ञापन देने वालों में पूर्व प्रधान खेड़ा उत्तम सिंह, प्रधान कोठी उदय सिंह, विपिन मिश्रा, सत्यप्रसाद मिश्रा, प्रदीप मिश्रा आदि शामिल रहे।