
हल्द्वानी। काठगोदाम थाना क्षेत्र में एक युवक द्वारा देवी-देवताओं की फोटो पर अभद्र टिप्पणी करने का मामला सामने आया है। इस पर नाराजगी जताते हुए बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने थाने का घेराव किया। शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के अनुसार बजरंग दल के कार्यकर्ता ललित सिंह ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर हिन्दू देवी-देवताओं की पोस्ट अपलोड की थी। आरोप है कि काठगोदाम नई बस्ती निवासी शहजाद अंसारी ने पोस्ट पर अभद्र टिप्पणी कर दी। आरोप है कि आरोपित युवक मना करने के बावजूद आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग करता रहा। इस पर शनिवार देर रात बजरंग दल के जिला संयोजक जोगेन्द्र सिंह राणा के साथ दीपक पांडे, सुरेश बिष्ट, कार्तिक हरबोला, जगदीश द्योरी, पंकज रावत, चंदन पांडा आदि ने काठगोदाम थाने का घेराव कर आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की।