देवभूमि वरिष्ठजन कल्याण समिति ने किया होली मिलन समारोह का आयोजन

ऋषिकेश। देवभूमि वरिष्ठजन कल्याण समिति की ओर से होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने वरिष्ठ नागरिकों के साथ फूलों की होली खेली। राधा कृष्ण की झांकियां आकर्षण का केंद्र रहीं। होली के गीतों पर लोग जमकर थिरके। गुरुवार को दून रोड स्थित एक वेंडिंग प्वाइंट में आयोजित होली मिलन समारोह का शुभारंभ मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने किया। उन्होंने कहा कि होली पवित्रता का त्योहार है। इस पर्व में गिले-शिकवे भुलाकर एक-दूसरे को गले लगाया जाता है। उन्होंने कहा कि होली पर्व पर अपने आसपास रंग बनाने वाले, गुजिया जैसे अन्य पकवान बनाने वालों से ही सामान खरीदे। इससे स्थानीय लोगों को भी अपने रोजगार के जरिए कमाने का अवसर मिलेगा। इससे भारत आत्मनिर्भरता की दिशा में ओर आगे बढ़ेगा। इस दौरान मंत्री अग्रवाल ने वरिष्ठ नागरिकों के साथ फूलों की होली खेली।
मौके पर महंत लोकेश दास, समिति अध्यक्ष एसपी अग्रवाल, महासचिव नरेश गर्ग, उपाध्यक्ष दिनेश मुदगल, राजकुमार तलवार, सचिव विजय गुप्ता, डॉ हिमांशु एरन, डॉ एमसी त्रिवेदी, प्रधानाचार्य मेजर गोविंद सिंह रावत, डॉ हरीश धींगरा, पंकज गुप्ता, कपिल गुप्ता, आशुतोष शर्मा, रमेश अरोड़ा, अजय कालड़ा, डॉ सुनील थपलियाल, महेंद्र सिंह, संरक्षक समिति पीएस राणा, पार्षद शिव कुमार गौतम आदि मौजूद रहे।