देवभूमि उद्यमिता योजना के अंतर्गत 12 दिवसीय कार्यशाला संपन्न

रुद्रपुर(आरएनएस)। एचएनबी पीजी कॉलेज में देवभूमि उद्यमिता योजना के अंतर्गत संचालित 12 दिवसीय ईडीपी कार्यशाला का समापन हो गया। कार्यशाला के समापन समारोह का उद्घाटन प्राचार्य प्रो. आशुतोष कुमार प्रोजेक्ट मैनेजर अवनीश राय व नोडल अधिकारी डा. हरेंद्र मोहन सिंह ने मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलन कर के किया। प्राचार्य आशुतोष कुमार ने प्रतिभागी प्रशिक्षुओं को बधाई देते हुए उन्हें उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी। नोडल अधिकारी डा. हरेन्द्र मोहन ने कार्यशाला की आख्या प्रस्तुत करते हुए कहा कि बारह दिनों विशेषज्ञों व प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षुओं को स्व-रोजगार, स्टार्ट-अप, बिजनेस आइडियाज, व्यक्तित्व विकास, सोशल मीडिया, ए. आई, प्रोडक्ट कॉस्टिंग, कायजन एवं पॉमोडोरो तकनीकी व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया गया। कार्यशाला से मार्गदर्शन व प्रशिक्षण लेकर प्रशिक्षुओं द्वारा स्व-निर्मित उत्पादों, मॉडल्स, बिजनेस एवं स्टार्टअप आइडियाज की प्रदर्शनी भी लगाई गई जिसे अतिथियों, विशेषज्ञों एवं प्राध्यापकों द्वारा सराहा गया। विगत दिनों प्रशिक्षुओं ने कार्यशाला के व्यावहारिक प्रशिक्षण व शैक्षणिक भ्रमण के अंतर्गत आंचल डेयरी दुग्ध संस्थान का भी भ्रमण किया। इस दौरान डा. रीना सिंह, डा. रेखा देव, डा. प्रशांत जोशी, डा. रेखा पांडे, डा. जगवती, डा. स्वाति जोशी, अंचल वर्मा आदि मौजूद थे।