देवभूमि भैरव सेना संगठन ने की शराब का ठेका हटाने की मांग

हरिद्वार। देवभूमि भैरव सेना संगठन ने जिला अधिकारी को ज्ञापन देकर ज्वालापुर क्षेत्र में बहादराबाद रोड़ पर स्थित शराब के ठेके को हटाने की मांग की है। देवभूमि भैरव सेना संगठन के जिलाध्यक्ष चरणजीत पाहवा ने कहा कि ज्वालापुर क्षेत्र में हरिलोक कालोनी के बाहर मेन रोड़ पर स्थित शराब के ठेके के आसपास हरिलोक कालोनी, राज ब्लॉक कालोनी, जुर्स कंट्री सहित कई कालोनी हैं। जिससे आसपास की महिलाओं की वहां से गुजरने में भारी मुश्किल का सामना करना पड़ता है। शराब का ठेका नगर निगम क्षेत्र में है। जिससे धर्मनगरी की मर्यादा को ठेस पहुंच रही हैं। हाईवे पर होने के कारण कई बार दुघर्टना भी हो चुकी है। इसलिए ठेके को अन्यत्र स्थापित किया जाए और चौक पर बस का इंतजार करने वाले यात्रीयों के लिए बैठने व धूप बरसात आदि से बचने की सुविधा उपलब्ध करायी जाए। चरणजीत पाहवा ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि जल्द ही ठेके को अन्यत्र शिफ्ट नहीं किया गया तो देवभूमि भैरव सेना संगठन कार्यकर्ता ठेके के बाहर प्रदर्शन करेंगे।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version