देश में कोरोना ने फिर पकड़ी रफ्तार
24 घंटों में 43,509 नए मामले, 640 मरीजों की मौत
नई दिल्ली, 29 जुलाई (आरएनएस)। देश में कोरोना महामारी की तीसरी लहर की आशंका के बीच उतार चढ़ाव के बाद फिर से कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार दूसरे दिन तेजी देखी गई। पिछले 24 घंटे में 43,509 कोरोना के नए मामले सामने आए और 640 लोगों की संक्रमण के कारण मौत हो गई। हालांकि देश में इस दौरान 38,465 मरीजों ने कोरोना को मात भी दी है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से गुरुवार को जारी आंकड़ों के अनुसार कोरोना के नए मामलों की तुलना में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या फिर से घटने लगी है। जबकि सक्रीय मरीजों की संख्या बढ़कर 4,03,840, पहुंच गई है। मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 43,509 नए मरीज मिलने के साथ ही संख्या बढ़कर 3,15,28,114 हो गई। वहीं लगतार दूसरे दिन उपचाराधीन मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। देश में 640 और लोगों की संक्रमण से मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,22,662 हो गई। आंकड़ों के मुताबिक उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 4,03,840 हो गई है, जो कुल मामलों का 1.28 फीसदी है। पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में कुल 4,404 बढ़ोतरी दर्ज की गई। मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 97.38 फीसदी है। नमूनों के संक्रमित आने की साप्ताहिक दर 2.38 फीसदी है। देश में अभी तक कुल 3,07,01,612 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और कोविड-19 से मृत्यु दर 1.34 फीसदी है। देश में अभी तक कोरोना रोधी टीकों की कुल 45.07 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं।
देश में ऐसे बढ़ा कोरोना का ग्राफ
बता दें कि देश में पिछले साल 7 अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितंबर को 40 लाख से अधिक हो गई थी। वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्तूबर को 70 लाख, 29 अक्तूबर को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार हो गए। देश में 19 दिसंबर को ये मामले एक करोड़ के पार, चार मई को दो करोड़ के पार और 23 जून को तीन करोड़ के पार चले गए थे।