देश में कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ाई और तेज होगी
नई दिल्ली(आरएनएस)। देश में कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ाई और तेज होने वाली है। समाचार एजेंसी आरएनएस ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि अक्टूबर महीने से देश में कोविड-19 रोधी वैक्सीन की 27 से 28 करोड़ डोज उपलब्ध होगी। सूत्रों की मानें तो इसमें बायोलाजिकल-ई और जाइडस कैडिला की वैक्सीन डोज शामिल नहीं हैं। यानी जाहिर है यदि ये दोनों वैक्सीन उपलब्ध हो जाती हैं तो देश में कोविड रोधी टीकों की पर्याप्त उपलब्धता होगी जिससे टीकाकरण की रफ्तार में और तेजी आएगी।
वहीं समाचार एजेंसी आरएनएस के मुताबिक देश में जायडस कैडिला की वैक्सीन के जल्द उपलब्ध होने की संभावना है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण ने बताया कि अभी तक देश में कोविड रोधी वैक्सीन की 88 करोड़ से ज्यादा डोज लगाई जा चुकी हैं। इनमें 64 करोड़ से ज्यादा पहली डोज जबकि 23.70 करोड़ दूसरी डोज शामिल हैं। गौर करने वाली बात है कि फ्रंटलाइन वर्कर्स में 100 फीसद कर्मचारियों को पहली डोज लगाई जा चुकी है। वहीं 99 फीसद स्वास्थ्यकर्मियों को वैक्सीन की पहली डोज लग चुकी है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक 25 फीसद वयस्क आबादी ने कोविड रोधी वैक्सीन की दोनों खुराक ली हैं। सरकार ने अभी तक राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को कोविड-19 रोधी वैक्सीन की 86.51 करोड़ से अधिक खुराक उपलब्ध कराई है। आगे टीकों की 63.69 लाख से अधिक खुराकें राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को दी जानी है। मौजूदा वक्त में राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास पांच करोड़ से ज्यादा खुराकें उपलब्ध हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में टीकाकरण केंद्रों को 64.1 फीसद जबकि शहरी क्षेत्रों में स्थित टीकाकरण केंद्रों को 35 फीसद खुराक दी जा चुकी है।