देश में कोरोना ढ़लान पर, मौतों के आंकड़े में इजाफा

24 घंटे में 5,326 नए मामले, 453 की मौत
नई दिल्ली (आरएनएस)। देश में ओमिक्रॉन के खतरे के साथ कोरोना संक्रमण से मरने वालों की दैनिक संख्या में हुई बढ़ोतरी ने चिंता पैदा कर दी है। हालांकि कोरोना संक्रमण के दैनिक मामलों में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। वहीं राहत की बात ये है कि संक्रमितों से ज्यादा कोरोना संक्रमण को मात देने वालों की संख्या सामने आ रही है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मंगलवार को जारी पर गौर की जाए तो पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 5,326 नए मामले सामने आए हैं, लेकिन पिछले दिन के मुकाबले करीब तीन गुना 453 लोगों की मौत दर्ज की गई है। वहीं इस दौरान 8,043 लोग स्वस्थ होकर कोरोना की जंग जीतने में सफल रहे। इस प्रकार देश में अब तक 3,41,95,060 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। जबकि उपचाराधीन सक्रीय मरीजों की संख्या घटते हुए 79,097 रह गई हैं। कोरोना संक्रमण के कारण अब तक देश में 4,78,007 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। जबकि अब तक देशभर में 3,47,52,164 लोग संक्रमित हुए हैं। मंत्रालय के अनुसार देश में अब तक टीके की कुल 138 करोड़ से अधिक खुराकें दी जा चुकी हैं।