देश का पहला दिव्यांग आधार पंजीकरण केंद्र हल्द्वानी में शुरू

हल्द्वानी(आरएनएस)। बेस अस्पताल में देश का पहला दिव्यांग आधार पंजीकरण केंद्र शुरू किया गया है। मंगलवार केंद्र का उद्घघाटन करते हुए मेयर गजराज सिंह ने कहा कि इस पहल से दिव्यांगजनों को न सिर्फ डिजिटल पहचान मिलेगी, बल्कि उन्हें सरकारी योजनाओं से जोड़ने में भी यह केंद्र अहम भूमिका निभाएगा। बेस में जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र में खुले इस केंद्र में मंगलवार और गुरुवार को आधार पंजीकरण की सुविधा मिलेगी। इस केंद्र में दिव्यांग जन ही अपना आधार बनवा सकते हैं या अपडेट कर सकते हैं। वहीं जिला समाज कल्याण अधिकारी विश्वानंद गौतम ने बताया कि यह देश का पहला दिव्यांग आधार पंजीकरण केंद्र है। इस दौरान जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र के संयोजक गोविंद मेहरा, रोशनी सोसायटी अध्यक्ष शिवानी पाल, हेमा परगाई, गोविंद मेहरा, राजेश, पंकज भट्ट, कविता भट्ट आदि मौजूद रहे।