18/02/2023
डेंटल क्लीनिक में दिन दहाड़े हुई चोरी



हल्द्वानी। शहर में चोरी की वारदात पर लगाम नहीं लग पा रही है। मुखानी थाना क्षेत्र में अज्ञात चोरों ने दिन दहाड़े एक क्लीनिक को निशाना बनाया। आरोपी क्लीनिक से नगदी और अन्य सामान चोरी कर फरार हो गए। फतेहपुर रोड पर क्लीनिक चलाने वाली डॉ शिवानी डिमरी ने पुलिस को तहरीर सौंपी है। कहना है कि 15 फरवरी को वह घर पर थीं। क्लीनिक चलाने में सहयोग करने वाली अनीता जोशी को उस दिन कालाढूंगी स्थित दूसरे क्लीनिक में भेजा गया था। अनीता सुबह नौ बजे क्लीनिक का दरवाजा लॉक कर चली गई। शाम करीब 4:30 बजे वापस लौटने पर देखा कि दरवाजा खुला मिला। अंदर देखने पर गल्ले से 10300 रुपये सहित दस्तावेज आदि गायब मिले। उन्होंने अपनी पति डॉ. अर्पित विशिष्ट के साथ तमाम पूछताछ की, लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। उन्होंने पुलिस से चोरी का खुलासा करने की मांग की है।