डेंगू को लेकर स्मार्ट सिटी और नगर निगम पर साधा निशाना

देहरादून। कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने डेंगू को लेकर स्मार्ट सिटी और नगर निगम पर निशाना साधा है। डेंगू के खिलाफ चार दिन के महाभियान के जवाब में धस्माना ने मंगलवार सड़क पर उतरे। उन्होंने अपना अभियान जिलाधिकारी कार्यालय से लगी हरिद्वार रोड से शुरू किया। बकायदा इसका फेसबुक लाइव कर बताया कि शहर में डेंगू खुदे हुए नालों की वजह से फैल रहा है। दोपहर साढ़े 12 बजे धस्माना कचहरी की चाहरदीवारी से लगी हरिद्वार रोड पर पहुंचे। यहां उन्होंने लोगों से बात की और खुदे हुए नालों में जमा पानी की हकीकत बताई। धस्माना ने बताया कि मिठाई की दुकान के संचालक रविन्द्र गुप्ता ने उन्हें गताया कि पिछले चार महीने से नाला खुदा पड़ा है। पानी और कीचड़ से भरे खुदे नाले में मच्छर पनप रहे हैं। वह कई बार पीडब्ल्यूडी, नगर निगम और स्मार्ट सिटी के अधिकारियों से शिकायत कर चुके हैं, कोई सुनवाई नहीं हुई। धस्माना के मुताबिक दुकान में काम करने वाले तीन कारीगरों को डेंगू भी हो चुका है। उनका कहना है कि एक महीने पहले ही वह दून अस्पताल का दौर कर स्वास्थ्य विभाग, नगर निगम व जिला प्रशासन को चेता चुके थे, बावजूद इसके कोई कदम नहीं उठाए गए और आज पूरा शहर में डेंगू फैला हुआ है। धस्माना के साथ पूर्व नगर निगम पार्षद ललित भदरी, निहाल सिंह और अनुज दत्त शर्मा भी शामिल रहे।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version