03/08/2020
त्यूणी में कोल्ड स्टोर खोलने की मांग

विकासनगर। जौनसार-बावर क्षेत्र में नगदी फसलों के लिए कोल्ड स्टोरेज व विपणन की समुचित व्यवस्था न होने से किसान घाटा झेल रहे हैं। त्यूणी के दर्जनों गांवों के किसानों और बागवानों ने उद्यान मंत्री को ज्ञापन प्रेषित कर तहसील क्षेत्र अंतर्गत कोल्ड स्टोरेज की सुविधा मुहैया कराने की मांग की है। ज्ञापन भेजने वालों में जयपाल चौहान, मातबर सिंह, लायकराम शर्मा, रमेश चौहान, श्याम सिंह, कुंवर सिंह, हरिदास, भगतराम, बरजीत जिनाटा, हरपाल, दीवान सिंह आदि थे।