मीडिया कर्मियों को मुफ्त में लगेगी कोरोना टीका

दिल्ली सरकार का प्लान तैयार

नई दिल्ली, 8 मई (आरएनएस)। दिल्ली सरकार ने सभी मीडिया हाउस (इलेक्ट्रॉनिक मीडिया/डिजिटल मीडिया/प्रिंट मीडिया) के कर्मचारियों के लिए एक सामूहिक टीकाकरण अभियान आयोजित करने का निर्णय लिया है। यहां पर सभी मीडिया कर्मियों को मुफ्त में कोरोना का टीका लगाया जाएगा। इसके लिए दिल्ली सरकार अपने कार्यालयों में टीकाकरण अभियान आयोजित करेगी।
बता दें कि दिल्ली में कोरोना की रफ्तार बीते चार-पांच दिनों से थोड़ी थमती नजर आ रही है। चार-पांच दिनों से कोरोना के आंकड़े 20 हजार के आस-पास ही रह रहे हैं। शुक्रवार को बीते 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना के 19,832  नए मामले सामने आए हैं और 341 लोगों की मौत हुई है। अब दिल्ली में एक्टिव संक्रमित मरीजों की संख्या 91,035 पहुंच गई है। वहीं, 19,085 लोगों को अब तक डिस्चार्ज किया गया है। इस समय दिल्ली में 50, 425 लोग होम आइसोलेशन में अपना इलाज करा रहे हैं, जबकि बीते 24 घंटे में कोरोना के 79, 593 सैंपल की जांच हुई है। दिल्ली में मृत्यु दर के आंकड़े लगातार डराने वाले हैं। शुक्रवार को भी मृत्यु दर 1.45 % रही।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version