दिल्ली में एक हफ्ते के लिए बढ़ा लॉकडाउन, सीएम केजरीवाल ने किया ऐलान

नई दिल्ली ,23 मई (आरएनएस)। दिल्ली में कोरोना वायरस से उत्पन्न स्थिति पर नियंत्रण पाने के लिए एक सप्ताह के लॉकडाउन का विस्तार किया गया है। खुद इस बात की जानकारी मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दी। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली सरकार ने लॉकडाउन 1 हफ्ते और बढ़ाने का निर्णय लिया है। अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा कि अगर मामलों के घटने का सिलसिला अगले एक हफ्ते में भी जारी रहा तो 31 मई से हम अनलॉक की प्रक्रिया शुरू करेंगे।
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आज कोरोना की ये वेव कमजोर होती नजर आ रही है। पिछले 24 घंटे में दिल्ली में संक्रमण दर 2.5प्रतिशत के भी नीचे चली गई है। पिछले 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना के 1,600 केस आए हैं। दिल्ली में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को लेकर मई के शुरूआत में ही लॉकडाउन लगाया गया था जिसे हफ्ते दर हफ्ते बढ़ाया गया है।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!