दिल्ली में 30 अप्रैल को होगा यंग उत्तराखंड सिने अवॉर्ड्स का आयोजन
देहरादून। उत्तराखंडी सिनेमा एवं संगीत जगत के स्थानीय कलाकारों को प्रोत्साहन के लिए दिल्ली में प्रवासियों की संस्था यंग उत्तराखंड उत्तराखंड सिने अवॉर्ड्स का आयोजन करेगी। इस 10 वें संस्करण में उत्तराखंडी सिनेमा जगत में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने वाले कलाकारों का सम्मान किया जाएगा। यह कार्यक्रम 30 अप्रैल को दिल्ली के केदारनाथ सहनी ऑडिटोरियम सिविक सेंटर नई दिल्ली में होगा। इस सम्मान समारोह में आठ श्रेणियों में सम्मान दिए जाएंगे। जिसमें सर्वश्रेष्ठ गायक पुरुष सर्वश्रेष्ठ गायिका गीतकार संगीतकार छायाकार प्रोडक्शन हाउस व सर्वश्रेष्ठ रीक्रिएशन के अवार्ड दिए जाएंगे। पहली बार अवॉर्ड शो में शार्ट फिल्म को भी शामिल किया गया है। विशिष्ट सम्मान श्रेणियों में उत्तराखंड लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड बृजमोहन शर्मा व गोपाल बाबू गोस्वामी लीजेंडरी सिंगर अवार्ड बीना तिवारी को दिया जाएगा। मौके पर यंग उत्तराखंड के अध्यक्ष विवेक पटवाल, आरजे काव्य, सतीश कलेश्वरी भी मौजूद रहे।