दिल्ली के सब्जी मंडी इलाके में चार मंजिला इमारत ढही, कई लोगों के दबे होने की आशंका

नई दिल्ली (आरएनएस)। देश की राजधानी दिल्ली के सब्जी मंडी इलाके में एक 4 मंजिला इमारत गिर गई है. ऐसे में आसपास के इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक आशंका है कि अभी मलबे में कई लोग दबे हो सकते हैं. ये सब्जी मंडी दिल्ली के मलका गंज इलाके के पास है.
दरअसल, ये घटना राजधानी दिल्ली के मलका गंज इलाके की है. जहां इस हादसे की चपेट में एक कार भी आ गई है. इस दौरान मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई है. वहीं, पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया शुरू कर दिया गया है. जहां जेसीबी की मदद से मलबे को हटाया जा रहा है.
बता दें कि ये सब्जी मंडी इलाके की ये इमारत काफी पुरानी थी. वहीं, बीते 3 दिन से लगातार भारी बारिश हो रही है. बताया जा रहा है इस हादसे की सूचना नगर निगम को भी दी गई है. इसके अलावा मौके पर दमकल की कई गाडियां मौजूद हैं. पुलिस ने कहा कि अब तक एक घायल को रेस्क्यू किया गया है, लेकिन मलबे में कई और लोग दबे हो सकते हैं.
बता दें कि मौजूदा आप विधायक दिलीप पांडे घटनास्थल पर पहुंच रहे हैं. वहीं, एनडीआरएफ की टीम रेस्क्यू करने के लिए पहुंच चुकी है.