दिल्ली जंतर-मंतर पर प्रदर्शन करेंगी आशाएं

देहरादून(आरएनएस)।  भारतीय मजदूर संघ के आह्वान पर दिल्ली जंतर-मंतर में 11 दिसंबर को होने वाली विशाल रैली की तैयारियां तेज हो गई हैं। अखिल भारतीय आशा कर्मचारी महासंघ ने भी रैली की तैयारी कर दी है। महासंघ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रेनू नेगी ने बताया कि बताया कि रैली के माध्यम से आशाओं को निश्चित मानदेय, योग्यता के अनुसार पदोन्नति का लाभ देने समेत विभिन्न मांगों के निराकरण की मांग करेंगे। कहा कि आशा फेसिलेटटर स्वास्थ्य विभाग के अलावा अन्य सरकारी कामकाज को भी हमेशा ईमानदारी और निष्ठापूर्वक करती आ रही हैं। आशा कर्मचारियों ने लंबे समय से उत्तराखंड सरकार और व केन्द्र सरकार को अपनी ज्वलंत समस्याओं के निराकरण के लिए अवगत करा चुकी है, लेकिन अभी तक मांगें पूरी नहीं हो पाई, मजबूरन उनको राष्ट्रव्यापी आंदोलन में शामिल होना पड़ रहा है।