डीएलएड परीक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण खबर
हल्द्वानी। उत्तराखंड शिक्षा बोर्ड ने डीएलएड की प्रवेश परीक्षा की तैयारियां शुरू कर दी है। शुक्रवार कुमाऊं के नोडल केंद्र प्रभारियों की बैठक हुई। इसमें जिन अभ्यर्थियों को डीएलएड प्रवेश परीक्षा के प्रवेश पत्र नहीं मिले हैं, उन्हें नोडल केंद्रों पर उपलब्ध कराने को कहा है। प्रवेश परीक्षा चार दिसंबर को 29 शहरों में कराई जानी है। शुक्रवार शिक्षा बोर्ड सचिव डॉ. नीता तिवारी की अध्यक्षता में कुमाऊं के 14 नोडल अधिकारियों की बैठक हुई। सचिव डॉ. नीता तिवारी ने बताया कि प्रदेश में चार दिसंबर को डीएलएड प्रवेश परीक्षा होनी है। इसके लिए 184 परीक्षा केंद्र हैं। बैठक में कोरोना काल में कैसे परीक्षा कराई जानी है, इसको लेकर विमर्श किया गया। सोशल डिस्टेसिंग, मास्क आदि का इस्तेमाल पर जोर दिया। बोर्ड की वेबसाइट पर प्रवेश पत्र डाल दिए गए हैं। अभ्यर्थी वेबसाइट से डाउनलोड कर प्रवेश पत्र ले सकते हैं। किसी वजह से प्रवेश पत्र डाउन लोड नहीं हो रहे हैं, तो एक, दो और तीन दिसंबर को नोडल केंद्र से ले सकते हैं। शनिवार गढ़वाल मंडल के नोडल अधिकारियों की बैठक होगी। डीएलएड प्रवेश परीक्षा में इस बार 40057 अभ्यर्थी बैठेंगे।