डीएलएड प्रशिक्षु बोले, एक साथ नहीं चरणबद्ध तरीके से हो शिक्षक भर्ती

देहरादून(आरएनएस)।  राज्य के डायट डीएलएड प्रशिक्षित बेरोजगारों ने शुक्रवार को सरकार से बेसिक शिक्षक भर्ती को एक साथ कराने के बजाए अलग अलग चरण में कराने की मांग की है। डायट डीएलएड प्रशिक्षु संघ ने अध्यक्ष शिवराज रावत और मीडिया प्रभारी विजय ने भर्ती प्रक्रिया को जल्द शुरू कराने का अनुरोध भी किया है। उन्होंने कहा कि डीएलएड का वर्ष 2019-20 के बैच का प्रशिक्षण दिसंबर 2023 में पूरा हो चुका है। तब से प्रशिक्षित शिक्षक भर्ती शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं। दूसरी तरफ, प्रतीक्षा सूची के करीब 144 प्रशिक्षुओं का बैच इस साल अक्टूबर 2024 में पूरा होगा। इसके बाद वर्ष 2021-22 के बैच का प्रशिक्षण भी दिसंबर 2024 में पूरा हो जाएगा। चरणबद्ध तरीके से भर्ती होने से राज्य के सभी डीएलएड प्रशिक्षितों को कोर्स पूरा होने के बाद नियुक्तियां मिलती रहेंगी। भाजपा के एनजीओ प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक तेजराम सेमवाल ने भी भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट को इस बाबत ज्ञापन दिया है। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी की वजह से डीएलएड का सत्र काफी विलंब से शुरू हुआ था। यदि प्रतीक्षा सूची वाले प्रशिक्षुओं को भर्ती में शामिल होने का मौका नहीं मिलता तो यह उनके साथ नाइंसाफी होगी।