देहरादून से कमद तक संचालित हो रोडबेज की बस सेवा

[smartslider3 slider='2']

उत्तरकाशी। गाजणा क्षेत्र के लोगों ने गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान से मुलाकात कर देहरादून से कमद तक रोडवेज की बस संचालित करने की मांग की है। रविवार को गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान धौंतरी पुलिस चौकी के उद्घाटन करने पहुंचे। जहां क्षेत्र के लोगों ने ग्राम प्रधान सिरी जीतम रावत के नेतृत्व में उन्हें ज्ञापन सौंपा। उन्होंने कहा कि देहरादून से बाया उत्तरकाशी होते हुए कमद तक रोडबेज की बस सेवा शुरू की जाए। जिससे विकलांग, असहाय एवं 65 साल से अधिक लोगों को उसका लाभ मिल सके। वहीं, धौंतरी में केन्द्रीय विद्यालय की स्थापना के साथ ही बंद पड़े औद्यौगिक प्रशिक्षण संस्थान को पुन: चालू करने के साथ ही क्षेत्र में संचार सेवाओं को दुरस्त किया जाए। विधायक ने ग्रामीणों को सीएम से वार्ता कर समस्याओं के निस्तारण का आश्वासन दिया। ज्ञापन प्रेषित करने वालों में धन सिंह पंवार, दिनेश राणा, राजूदास, मूर्ति राम शाह आदि जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

शेयर करें
Please Share this page as it is