देहरादून से 6 हजार को-वैक्सीन रुद्रपुर पहुंची

रुद्रपुर। देश में कोरोना संक्रमण के मामले आने के बाद से स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट हो गया है। बुधवार को देहरादून से छह हजार को-वैक्सीन रुद्रपुर पहुंच गई हैं। यहां से सभी अस्पतालों को यह वैक्सीन भेज दी गयी हैं। गुरुवार से जिन अस्पतालों में वैक्सीन नहीं होने के कारण टीका नहीं लगाया जा रहा था, वहां टीका लगना शुरू हो जाएगा। वहीं विभाग ने देहरादून को एक लाख कोविशील्ड की डिमांड भी भेजी है। जल्द इस वैक्सीन के पहुंचने की भी उम्मीद है।
पिछले कई दिनों से जिला अस्पताल रुद्रपुर को छोड़कर अन्य अस्पतालों में वैक्सीन नहीं होने के कारण लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग ने देहरादून को वैक्सीन की डिमांड भेजी थी। मंगलवार रात करीब 8 बजे हरियाणा से को-वैक्सीन की एक खेप देहरादून पहुंची थी। विगत दिवस मैदानी इलाकों में घना कोहरा छाने के कारण वैक्सीन वैन देहरादून से रवाना नहीं हो पाई। बुधवार दोपहर बाद वैक्सीन वैन पुलिस सुरक्षा के बीच रुद्रपुर पहुंची। यहां से वैक्सीन जिले के सभी अस्पतालों में भेजी गई।