देहरादून में एसबीआई की कई शाखाओं में लगे पेंशनर सत्यापन शिविर

देहरादून(आरएनएस)।  भारत सरकार के कार्मिक लोग शिकायत एवं पेंशन मंत्रालय व भारतीय स्टेट बैंक के तत्वावधान में केंद्रीय पेंशनभोगियों के लिए जीवित प्रमाण-पत्र जमा करने के लिए दून में कई स्थानों पर शिविर लगे। जिसमें पेंशनरों ने अपना सत्यापन कराया। मंत्रालय के अवर सचिव शमीम अंसारी और भारतीय स्टेट बैंक के अधिकारियों ने दून केंद्रीय पेंशनर्स एसोसिएशन के पदाधिकारी के साथ यह शिविर लगाया। दून पेंशनर्स एसोसिएशन के संयोजक बीएस नेगी, अध्यक्ष रविंद्र दत्त सेमवाल ने बताया कि शिविर एसबीआई वीरपुर, एसबीआई आईएमए, एसबीआई मोकमपुर शाखा में लगा। जिनमें काफी संख्या में पेंशनर शामिल हुए। इस मौके पर भारत सरकार के अवर सचिव शमीम अंसारी ने डिजिटल तकनीक की बढ़ती मांग पर जोर दिया। कहा कि लंबी-लंबी लाइनों से बचकर डिजिटल तकनीक से लोग घर बैठे अपना जीवित प्रमाण पत्र बनाकर भेज सकते हैं। इस दौरान पेंशनर्स एसोसिएशन से अनिल उनियाल, इंद्रपाल सिंह पुंडीर, बलबीर राणा, केपी मैठाणी, डीपी बहुगुणा, श्रीकांत विमल, स्वामी एस चंद्रा शामिल रहे।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version