
देहरादून। न्यायिक अधिकारियों पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाते हुए देहरादून में गुरुवार को अधिवक्ता कार्य बहिष्कार पर रहे। अधिवक्ता सिविल कोर्ट कंपाउंड परिसर में इकट्ठा हुए। यहां नारेबाजी करतेहुए व्यवहार में सुधार की मांग की उठाई। अधिवक्ता अदालतों में सुनवाई में शामिल नहीं हुए। इस दौरान बार काउंसिल के चेयरमैन एमएम लांबा, बार एसोसिएशन देहरादून के अध्यक्ष मनमोहन कंडवाल, सचिव अनिल शर्मा, वरिष्ठ अधिवक्ता राकेश गुप्गुता, संजीव शर्मा, सौरभ दुसेजा, मनीषा दुसेजा, प्रकाश टी पाल, राजीव शर्मा बंटू आदि शामिल रहे।