दो महीने में 45 आरोपियों पर की गैंगस्टर की कार्रवाई

देहरादून। संगठित गिरोह बनाकर अपराध करने वालों पर दून पुलिस ने शिकंजा कसा है। जिले में दो महीने में 45 आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई हुई है। वहीं आगे भी इसे लेकर अभियान जारी है। एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि बार-बार अपराध करने वालों पर फोकस किया जा रहा है। गिरोह बनाकर नशा तस्करी, घर में चोरी, वाहन चोरी, लूट, धोखाधडी करने वालों के खिलाफ फोकस किया गया है। उन्होंने बताया कि गैंगस्टर को लेकर थानास्तर पर कार्रवाई की नियमित मानिटरिंग की जा रही है। गैंगस्टर ऐक्ट में 45 आरोपियों के खिलाफ दो महीने में केस दर्ज हुए हैं। इनमें कैंट में पांच, पटेलनगर में पांच, वसंत विहार में चार, विकासनगर में दो, डोईवाला में छह, शहर कोतवाली में दो, रायपुर में 21 आरोपी शामिल हैं।

इन पर हुई कार्रवाई
कैंट थाना- जुगनू, सोनू यादव, सोनू कुमार, बिल्लू और गुलशन। लूट और चोरियों की वारदातों को अंजाम देते हैं।
पटेलनगर- अनवर, इस्तेकार, सोनू, राशिद, राकिब। आरोपी चोरी और नशा तस्करी से जुड़े हैं।
वसंत विहार- फौजीनाथ, गोपीनाथ, गोरखनाथ, बुद्धि। आरोपी लूट और चोरियों से जुड़े हैं।
विकासनगर- सुंदरपाल, कुलदीप। आरोपी लूट, चोरी आदि अपराध से जुड़े हैं।
शहर कोतवाली- मनोज कुमार, राजीव अरोड़ा। आरोपी फर्जीवाड़ों के मामलों से जुड़े हैं।
डोईवाला- असद, वसीम, अमजद, शौकीन, शावेज व मिसम।
रायपुर- हाकम सिंह, सादिक मूसा, योगेश्वर राव समेत यूकेएसएससी परीक्षा घपले से जुड़ आरोपी शामिल हैं।