देहरादून की युवती पर ब्लैकमेलिंग का आरोप, युवक ने कराया मुकदमा

हरिद्वार(आरएनएस)। एक युवक ने देहरादून की युवती पर दोस्ती करके ब्लैकमेलकरने का आरोप लगाकर शिकायत दर्ज कराई है। कनखल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। सर्वप्रिय विहार निवासी हिमांशु सेमवाल ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह नोएडा में एक कंपनी में कार्यरत है। अप्रैल 2022 में एक ऑनलाइन डेटिंग एप पर उसकी मुलाकात समीना खान निवासी देहरादून से हुई थी। बातचीत होने पर समीना ने दिल्ली आकर उससे मुलाकात की थी। उसके बाद वह उसके काफी नजदीक आ गई। आरोप है कि कि मना करने के बावजूद भी मुलाकात करने पहुंचती रही और उसे डरा धमकाकर नजदीकी बढ़ाती रही। आरोप है कि उसे ब्लैकमेल कर रुपये मांगे जाने लगे। विरोध करने पर झूठे मुकदमे में फंसा देने की धमकी दी गई।

error: Share this page as it is...!!!!