देहरादून जिले में 20 जुलाई को बंद रहेंगे सभी स्कूल

देहरादून। मौसम विभाग की ओर से भारी बारिश होने की संभावना के चलते देहरादून जिले में सभी स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र बुधवार, 20 जुलाई को बंद रहेंगे। इस संबंध में मंगलवार को डीएम सोनिका ने आदेश जारी किए हैं। डीएम ने बताया कि बुधवार को जिले में भारी बारिश की संभावना को देखते हुए कक्षा एक से 12 तक के सभी शासकीय और अशासकीय स्कूल बंद रहेंगे। इसके अलावा सभी आंगनबाड़ी केंद्र, मदरसे भी बंद रहेंगे। साथ ही प्रधानाचार्य/प्रधानाध्यापकों और अन्य कार्मिकों को विद्यालयों/ कार्यालयों में समय से उपस्थित होने को कहा है। डीएम ने सभी अधिकारियों को अलर्ट मोड में रहने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा आपदा प्रबंधन विभाग को 24 घंटे सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं।