
देहरादून। राजधानी देहरादून की बार एसोसिएशन में कूपन घोटाले का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। एसोसिएशन में हुए इस फर्जीवाड़े को लेकर शहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले में बार एसोसिएशन के दो कर्मचारियों, एक प्रिंटिंग प्रेस संचालक और अन्य अज्ञात व्यक्तियों को आरोपी बनाया गया है।
बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मनमोहन कंडवाल की ओर से दी गई शिकायत के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। यह मामला कई महीनों से अधिवक्ताओं के बीच चर्चा का विषय बना हुआ था।
शिकायत में बताया गया है कि वर्ष 2023-24 में एसोसिएशन ने अपने सदस्यों के हित में धन जुटाने के उद्देश्य से रजिस्ट्रार कार्यालय में रजिस्ट्री कार्यों के लिए 400 रुपये मूल्य के कूपन जारी किए थे। सभी अधिवक्ताओं को निर्देश दिए गए थे कि वे रजिस्ट्रियों में इन कूपनों का उपयोग करें। कूपन की बिक्री के लिए एसोसिएशन के कर्मचारियों अजय सिंह बिष्ट उर्फ अज्जू, निवासी कैनाल रोड, अपर मियांवाला, और देव सिंह को रजिस्ट्रार कार्यालय में तैनात किया गया था।
आरोप है कि दोनों कर्मचारियों ने इम्प्रिंटा प्रिंटिंग प्रेस, कचहरी रोड के संचालक जयदीय चोपड़ा और अन्य लोगों के साथ मिलकर एसोसिएशन के असली कूपनों की तरह नीले रंग के नकली कूपन छपवाए और उन्हें असली बताकर बेचना शुरू कर दिया। आरोपियों ने इन कूपनों से प्राप्त लाखों रुपये हड़प लिए।
घोटाले के सामने आने के बाद बार एसोसिएशन ने एक तीन सदस्यीय जांच समिति गठित की थी। समिति ने 29 अक्तूबर को अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए उक्त कर्मचारियों और प्रिंटिंग प्रेस संचालक की संलिप्तता की पुष्टि की।
शहर कोतवाल प्रदीप पंत ने बताया कि बार एसोसिएशन अध्यक्ष की तहरीर पर तीनों नामजद और अन्य अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने कहा कि मामले की गहन जांच तथ्यों और साक्ष्यों के आधार पर की जाएगी।



