देह व्यापार का धंधा चलाने के आरोप में महिला समेत दो आरोपी गिरफ्तार

देहरादून। क्लेमनटाउन क्षेत्र में देह व्यापार का धंधा चलाने के आरोप में पुलिस ने एक महिला समेत दो आरोपी गिरफ्तार किए है। आरोपियों के पास से मजबूरी में देह व्यापार के धंधे के लिए लायी गईं दो महिलाओं को मुक्त कराया गया। एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने आरोपी महिला और पुरुष के खिलाफ देह व्यापार अधिनियम के तहत क्लेमनटाउन थाने में केस दर्ज कराया है। आरोपी ऑनलाइन साइट के जरिए चलने वाले देह व्यापार से जुड़े हैं।

एएचटीयू प्रभारी हेमंत खंडूरी ने बताया कि क्लेमनटाउन झील के पास से दो आरोपियों के देह व्यापारियों के लिए दो युवतियों को भेजने की सूचना मिली। आरोपी कार से युवतियों को सेलाकुई क्षेत्र में छोड़ने जा रहे थे। इसके लिए उन्होंने यूपीआई आईडी के जरिए रकम मंगवाई थी। मामले में एएचटीयू टीम ने कार्रवाई करते क्लेमनटाउन में झील के पास आरोपियों की कार पड़ ली। कार में एक पुरुष और चार महिलाएं सवार थीं। पुलिस के मुताबिक आरोपी सचिन कुमार(25) निवासी शाहबाजपुर पोस्ट बीकमपुर, थाना अहियापुर, जिला मुजफ्फरपुर बिहार हाल निवासी बांया खाला पार सेलाकुई और पूजा पांडे (30) पत्नी अविनाश पांडे निवासी कृष्णापुरी सरवरी सोडाला जयपुर राजस्थान हाल पता सिकंदरपुर गुड़गांव, हरियाणा अपने साथ दो महिलाओं को देह व्यापारियों के ग्राहकों के पास छोड़ने जा रहे थे। पुलिस ने दोनों महिलाओं को छुड़ाया। वहीं आरोपियों की कार से आपत्तिजन सामग्री बरामद की। एसआई खंडूरी ने बताया कि आरोपी पुरुष और महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version