ऋषिकेश पीजी कॉलेज में छात्रों ने किया प्राचार्य के खिलाफ प्रदर्शन

ऋषिकेश। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्रों ने बुधवार को ऋषिकेश पीजी कॉलेज के प्राचार्य के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। छात्रों ने कॉलेज गेट के बाहर प्रदर्शन कर नारेबाजी की। छात्रों का आरोप था कि कॉलेज के प्रचार्य के पास एक साथ तीन प्रभार हैं। इनमें दो प्रभार वे तत्काल छोड़ दें। साथ ही कॉलेज में प्रवेश की सीटें बढ़ाने की मांग भी उठाई। बुधवार को एबीवीपी के छात्र ऋषिकेश के पीजी कॉलेज के गेट के बाहर एकत्रित हुए। यहां गेट पर तालाबंदी कर नारेबाजी शुरू कर दी। एबीवीपी के जिला संयोजक शुभम शर्मा ने कहा कि प्राचार्य प्रो. गुलशन कुमार धींगड़ा के पास एक साथ तीन प्रभार हैं। जिनमें प्राचार्य, एमलटी विभाग और बीएससी साइंस के डीन का पद शामिल हैं। उन्होंने प्राचार्य से एक पद पर रहने की मांग की है। उन्होंने बताया कि इसके अलावा हाल ही में श्रीदेवन सुमन विश्वविद्यालय के कुलपति ने 50 लाख रुपये की घोषणा की थी, जिसका निर्माण कार्य में प्रयोग होना था। आरोप लगाया कि बिना टेंडर प्रकिया के कार्य करवाए गए हैं। छात्रों ने प्राचार्य पर अभद्र व्यवहार करने का भी आरोप लगाया। उन्होंने प्रवेश से वंचित छात्रों के लिए सीटें बढ़ाने की मांग भी रखी। छात्रों ने कुलपति पीपी ध्यानी और राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (रिटायर्ड) गुरमीत सिंह के नाम एक ज्ञापन भी प्रेषित किया। तालाबंदी करने वालो में दीपक कुमार, विवेक शर्मा, अनिरूद्ध शर्मा, रोहित सोनी, अनुज पाल, आकाश, केशव पोरवाल, सिमरन अरोड़ा, विनायक कुमार, साक्षी तिवारी, राखी आदि शामिल रहे।
सीनियर प्रोफेसर होने की वजह से मुझे बीएसएसी सांइस का डीन बनाया गया। जबकि, एमएलटी विभाग प्रभार उन्हें सौंपा गया। कॉलेज में प्रभारी प्राचार्य के रूप में कार्य कर रहा हूं। अभी भी प्राचार्य का पद खाली है। 50 लाख रुपए की लागत से विभिन्न कार्य करवाए जाएंगे, जो कि प्रोसेसिंग के तहत होंगे। प्रवेश प्रक्रिया कॉलेज में चल रही है। अभी तक पांच प्रतिशत सीटें भरी हैं। सीट बढ़ाने का निर्णय विश्वविद्यालय स्तर का है। केमिस्ट्री विभाग में चोरी के मामले में पुलिस को लिखित तहरीर दी गई है। – गुलशन कुमार धींगड़ा, प्रभारी प्राचार्य, पीजी कॉलेज, ऋषिकेश।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version