दीक्षांत समारोह में 182 को गोल्ड मेडल और 181 को मिलेगी पीएचडी की उपाधि

हरिद्वार। गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के 113वें दीक्षांत समारोह में 182 छात्रों को गोल्ड मेडल और 181 छात्र-छात्राओं को पीएचडी की उपाधि प्रदान की जाएगी। दीक्षांत समारोह के मुख्य अतिथि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं को मेडल और उपाधि देकर सम्मानित करेंगे। गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो. सुनील कुमार ने बताया कि विश्वविद्यालय के 113वें दीक्षांत समारोह में 8 वर्षों के करीब 1800 छात्र-छात्राओं को स्नातक, परास्नातक, पीजी डिप्मोला, पीएचडी और गोल्ड मेडल देकर सम्मानित किया जाएगा। वर्ष 2014 से लेकर वर्ष 2022 तक के छात्र-छात्राओं को दीक्षांत समारोह में उपाधि देने के लिए आमंत्रित किया गया है। समारोह में केंद्रीय मंत्री अमित शाह छात्र-छात्राओं को गोल्ड मेडल और पीएचडी की उपाधि देकर उन्हें सम्मानित करेंगे।

error: Share this page as it is...!!!!