1 लाख 51 हजार की स्मैक के साथ अल्मोड़ा का युवक गिरफ्तार
अल्मोड़ा। नगर में पुलिस की सख्ती के चलते मादक पदार्थ का कारोबार से जुड़े आरोपियों की लगातार धर पकड़ जारी है। पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने गत रात्रि चेकिंग अभियान के दौरान एक युवक को 15.13 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। उसके पास इलेक्ट्रॉनिक तराजू बरामद हुआ है। बरामद स्मैक की कीमत 1 लाख 51 हजार 300 रुपये आंकी गई है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की देर रात एसआई श्याम सिंह बोरा एसओजी की संयुक्त टीम के साथ करबला तिराहे के पास चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान पुलिस को प्रदीप बिष्ट ( उम्र 31 वर्ष) पुत्र नारायण सिंह बिष्ट निवासी ऑफिसर्स कॉलोनी अल्मोड़ा को संदिग्ध प्रतीत होने पर चैक किया गया तो उक्त के पास से 15.13 ग्राम स्मैक कीमत- 151,300 रु0 व एक इलैक्ट्रानिक तराजू बरामद होने पर गिरफ्तार कर कोतवाली अल्मोड़ा में एन0डी0पी0एस0 एक्ट में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गयी है। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अरूण कुमार ने बताया कि पूछताछ में आरोपी तस्कर ने स्मैक हल्द्वानी से खरीदकर लाने की बात कबूली है। छोटी-छोटी पुड़िया बनाकर उसे बेचकर मुनाफा कमाने की फिराक में था।
गिरफ्तारी टीम में यह रहे शामिल –
उपनिरीक्षक श्याम सिंह बोरा
कानि0 दीपक खनका
कानि0 राजेश भट्ट