
श्रीनगर गढ़वाल(आरएनएस)। कोतवाली श्रीनगर पुलिस ने 5.17 ग्राम स्मैक के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। युवक के खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। पकड़ी गई स्मैक की कीमत 1.55 लाख बताई जा रही है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक जयपाल सिंह नेगी ने बताया कि कीर्तिनगर पुल के समीप चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस ने स्कूटी सवार युवक को रोका। बताया कि शक होने पर युवक की तलाशी ली गई तो युवक से 5.17 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुआ, जिसकी क़ीमत एक लाख पचपन हजार करीब है, जबकि स्कूटी को भी सीज किया गया है। बताया कि गिरफ्तार 30 वर्षीय पंकज रावत श्रीनगर के उफल्डा क्षेत्र का रहने वाला है। पूछताछ में युवक ने बताया कि वह स्मैक को रामपुर उत्तर प्रदेश से लाकर श्रीनगर में सप्लाई करने वाला था। कहा युवक के आपराधिक इतिहास की जांच करने के साथ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है। बताया कि नशे के विरुद्ध लगातार नगर क्षेत्र में जागरूकता व चेकिंग अभियान चलाए जा रहे हैं। इस वर्ष अभी तक 9 नशा तस्करों को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है। पुलिस टीम में भावना भट्ट,मनोज,जयप्रकाश खत्री आदि मौजूद रहे।