
देहरादून। दून मेडिकल कॉलेज में एमआरआई कराने आने वाले मरीजों के लिए अच्छी खबर है। दिसंबर के अंतिम सप्ताह तक एमआरआई की सुविधा यहां मिलने लगेगी। प्राचार्य डा. आशुतोष सयाना ने रविवार को एमआरआई विंग में निरीक्षण कर यहां निर्माण कार्य का जायजा लिया। एमआरआई प्रभारी महेंद्र भंडारी ने उन्हें तमाम जानकारी दी। विंग में निर्माण का कार्य लगभग पूरा हो गया है। मशीन इसी सप्ताह तक अस्पताल में पहुंच जाएगी। उसके बाद इंस्टॉल कर उसे शुरू कर दिया जाएगा। 25 से 30 दिसंबर तक एमआरआई को शुरू कराने का लक्ष्य लेकर प्रबंधन चल रहा है। उद्घाटन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और स्वास्थ्य मंत्री डा. धन सिंह रावत करेंगे। दो साल से एमआरआई बंद होने न्यूरो, हड्डी रोग विभाग एवं हादसों में घायलों को तमाम दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उन्हें महंगी दरों पर निजी रेडियोलॉजी लैबों में जांच करानी पड़ती है। वहीं पीपीपी मोड पर भी निजी लैबों ने दून अस्पताल के एमआरआई करने से इनकार कर दिया था।
