18/07/2021
प्रदेश के कर्मचारियों व पैंशनरों को भी महंगाई भत्ता जारी किया जाए
आरएनएस सोलन(अर्की) : हिमाचल पैंशनर कल्याण संगठन की अर्की इकाई की बैठक कृष्ण सिंह चैहान की अध्यक्षता में हुई। सर्वप्रथम पूर्व मुख्यमंत्री व अर्की के विधायक स्वर्गीय वीरभद्र सिहं व 28 मार्च 2021 के बाद दिवंगत हुए पैशनरों के निधन पर शोक व्यक्त किया गया तथा दो मिनट का मौन धारण किया गया। पैंशनरों ने प्रदेश सरकार से मांग की कि केंद्र सरकार ने जिस प्रकार केंद्रीय कर्मचारियों को 11 प्रतिशत महंगाई भत्ता जारी किया है, उसी प्रकार प्रदेश के कर्मचारियों व पैंशनरों को भी महंगाई भत्ता जारी किया जाए। इस अवसर पर लेखराम ठाकुर, लेखराम शर्मा, रतन चंद अरोड़ा, तुलसी ठाकुर, किरण शर्मा, भगत राम, धनी राम, नरेश कुमार शर्मा,रेवा शंकर शर्मा , ठाकुर दास वर्मा, दित्तुराम व गिरधारी लाल उपस्थित रहे।