डंपर खाई में गिरा, चालक गंभीर घायल
विकासनगर। देहरादून- शिमला बाईपास रोड पर बद्रीपुर के पास रपटे पर एक डंपर अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया। डंपर एक पेड़ से टकराकर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में चालक डंपर के अंदर ही फंस गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने कटर से डंपर को काटकर चालक को गंभीर हालत में बाहर निकाल कर अस्पताल में भर्ती कराया। मंगलवार तड़के करीब तीन बजे देहरादून से धर्मावाला की ओर से एक डंपर आ रहा था। बद्रीपुर रपटे पर डंपर अनियंत्रित होकर खाई में गिरा। जहां वह पेड़ से टकरा गया। इससे डंपर क्षतिग्रस्त हो गया। डंपर का दरवाजा खिड़की नहीं खुल पा रहे थे। चालक अंदर ही फंस गया था। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची धर्मावाला पुलिस ने कटर की सहायता से डंपर के खिड़की दरवाजे को काटकर चालक को बाहर निकाला। जिसमें डंपर चालक रिंकू पुत्र सोडल निवासी तिपरपुर थाना सहसपुर को गंभीर चोटें आईं। चौकी प्रभारी धर्मावाला रजनीश सैनी ने बताया कि चालक को एक सौ आठ सेवा से हायर सेंटर देहरादून उपचार के लिए भेजा गया। जहां चालक को खतरे से बाहर बताया जा रहा है।