देहरादून में स्कूल में दवा पीने के बाद 18 बच्चे बीमार, उल्टी-पेट दर्द की शिकायत पर पहुंचे अस्पताल
देहरादून(आरएनएस)। देहरादून के रेस्ट कैंप स्थित होप स्कूल के 18 बच्चों को बीमार होने पर मंगलवार को दून अस्पताल की इमरजेंसी लाया गया। यहां पर उन्हें प्राथमिक उपचार देकर घर भेज दिया गया है। घटना की सूचना मिलने पर कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना, निवर्तमान मेयर सुनियाल उनियाल गामा, पूर्व मंत्री दिनेश अग्रवाल मौके पर पहुंचे और परिजनों और डॉक्टर से पूरी घटना का अपडेट लिया। परिजनों ने बताया कि यह घटना करीब 10:00 बजे की है कुछ बच्चे जब उल्टी और पेट दर्द की शिकायत लेकर घर पहुंचे तो परिजनों की दौड़ स्कूल में लग गई और ई रिक्शा और अपने वाहनों से उन्हें लेकर अस्पताल पहुंचे। यहां पर इमरजेंसी इंचार्ज डॉक्टर मुकेश उपाध्याय और बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर गौरव मुखिया ने उनका उपचार दिया। डॉक्टर के मुताबिक आयरन और फोलिक एसिड की वजह से पेट दर्द और उल्टी की शिकायत हो सकती है। संभावित खाली पेट में भी यह दिक्कत आती है। इस वजह से ऐसा रहा होगा फिलहाल किसी बच्चे को भर्ती करने की जरूरत नहीं पड़ी है।