11/04/2022
देहरादून में कोविड की प्रीकॉशन डोज लगनी शुरू, स्वास्थ्य मंत्री ने किया शुभारंभ
देहरादून। दून में प्रीकॉशन डोज लगनी शुरू हो गई है। बलबीर रोड स्थित परम अस्पताल में 18 वर्ष से आयु ऊपर वालों को कोविड की प्रीकॉशन डोज का सोमवार को शुभारंभ विभागीय मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने किया।
उन्होंने कहा कि ज्यादा से ज्यादा निजी अस्पतालों में सेशन साइट बनवाकर टीकाकरण किया जाएगा यहां पर 385 रुपये में डोज लगेगी जिले में सोमवार को आठ सेशन साइट चल रही है। इस दौरान क्षेत्रीय विधायक खजान दास, लैंसडौन विधायक दिलीप रावत, पूर्व विधायक मुकेश कोली, राज्य प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. कुलदीप मार्तोलिया, सीएमओ डॉ. मनोज उप्रेती, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. दिनेश चौहान, अस्पताल के निदेशक डॉ. विमल नौटियाल, आईईसी समन्वयक पूजन नेगी, एडीआईओ यज्ञ देव थपलियाल, डॉ. दीपशिखा नौटियाल अनिल सती आदि मौजूद रहे।