
देहरादून। मुखबिर से पुलिस को खबर मिली की थाना पटेलनगर क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न स्थानों मे कुछ व्यक्तियों द्वारा मिलकर अवैध देह व्यापार का धन्धा किया जा रहा है। जिसकी बुकिंग ऑनलाइन एस्कॉर्ट वेबसाइट के माध्यम से की जाती है और इन लोगों द्वारा देहराखास मे मितान्स अपार्टमेन्ट देवऋषि एन्क्लेव में अपना हैड ऑफिस बनाकर कॉल गर्ल्स (लडकियों) को पर्यटक स्थल देहरादून, मसूरी, ऋषिकेश आदि स्थानों पर मोटी रकम लेकर भेजा जा रहा है।
इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक पटेलनगर द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए एक टीम गठित कर उक्त मितान्स अपार्टमेन्ट देवऋषि एन्क्लेव लेन नं- 7 पर दबिश दी गई जहाँ पर बाहर के कमरे में एक महिला पुरुष आपत्तिजनक अवस्था में पाये गये तथा उसी अपार्टमेन्ट के दूसरे कमरे मे 6 लडकियाँ 5 पुरुष नीचे बिस्तर डालकर रंगरलियाँ मनाते हुए आपत्ति जनक स्थिति में पाये गये जिनसे पूछताछ करने पर उनके द्वारा बताया गया कि हमारा लीडर अजय कुशवाह उर्फ वरुण उर्फ साहिल है जिसके माध्यम से हम इस अपार्टमेन्ट में रुककर बुकिंग मिलने पर अलग-अलग स्थलों पर ग्राहक के पास जाते हैं। हम और हमारा लीडर अजय कुशवाह वेबसाइट व व्हाट्सएप के द्वारा अपनी सुन्दर व आकर्षक फोटो को भेजते हैं और जिसके एवज में हम ग्राहक से दस हजार रुपये प्रति रात्रि लेते हैं और आजकल काम कम होने के कारण हम लोगों ने इस अपार्टमेन्ट में भी सैक्स रैकेट चला रखा है। पकड़े गये व्यक्तियों से उनके द्वारा ग्राहकों को बुलाने के लिए प्रयोग किये जा रहे मोबाइल फोन, लैपटॉप व एटीएम कार्ड, कार को बरामद किया गया। कमरे से उत्तेजना वर्द्वक दवाईयाँ और आपत्ति जनक वस्तुएँ बरामद हुई। इन महिलाओं और पुरुषों द्वारा नेपाल, पश्चिम बंगाल, कोलकाता और दिल्ली आदि स्थानों से आकर अनैतिक देह व्यापार किया जा रहा था जिनको धारा 3/4/6/7 अनैतिक देह व्यापार अधि0 मे गिरफ्तार किया गया।
