07/02/2025
दून के पांच रंगकर्मियों को किया सम्मानित

देहरादून(आरएनएस)। सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था दून घाटी रंगमंच द्वारा शुक्रवार को प्रेस क्लब में आयोजित रंग नश्रत्र सम्मान समारोह में दून के पांच रंगकर्मियों को उनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया। इस मौके पर रंगकर्मी लक्ष्मी नारायण की पुस्तक मेरे सात नाटक का विमोचन भी किया गया। सम्मानित होने वालों में वरिष्ठ रंगकर्मी एसपी ममगाईं को नाट्य रत्न, सुभाष धीमान को रंग श्री, कैलाश कंडवाल, मणी भारती, सुरमयी को दून कीर्ति सम्मान दिया गया। समारोह के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय सामाजिक न्याय कृति मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष नानकचंद ने दूनघाटी रंगमंच के संस्थापक 83 वर्षीय वरिष्ठ रंगकर्मी लक्ष्मी नारायण की रंगमंच क्षेत्र में योगदान की सराहना करते हुए कहा कि वह इस आयु में भी रंगमंच क्षेत्र में पूरी तरह सक्रिय हैं। उन्होंने देहरादून में रंगमंच के संवर्द्धन, संरक्षण के लिए पूरा जीवन लगाया है। उन्हें अभी तक 16 राज्यों में कई गौरवशाली सम्मान और उपाधियों से विभूषित किया गया है। जिसमें उड़ीसा से नाट्यभूषण सम्मान, हिमाचल से नाटकबाज सम्मान, उत्तराखंड में नाट्यश्री, दलित साहित्य अकादमी द्वारा लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड दिया जा चुका है। उनका नाम पिछले वर्ष पद्मश्री के लिए नेशनल अवार्ड कमेटी को भी भेजा गया था। उन्हें उम्मीद थी कि इस वर्ष उनके नाम पर भी विचार किया जाएगा। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि उत्तराखंड शासन में उप सचिव चंद्र बहादुर, एमएस चौहान, यूनिवर्सल नाट्य विद्यालय के सचिव अनुज राजपूत, सुरेश पारछे, विजय कुमार, महेश नारायण ने भी विचार रखे। अध्यक्षता दून घाटी रंगमंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष लक्ष्मी नारायण और संचालन अनिल वर्मा ने किया। मौके पर बृजेश नारायण, नीलम बतरा, राम सिंह वालिया, अब्बास नकवी, आदेश नारायण, रणवीर सिंह, विद्याभूषण शर्मा, अजय भारती, धीरज भारती, शिव कुमार, बबली देवी, सरला सिंह दोहरे, रजनी सिंह मौजूद रहे।