हाउसिंग सोसायटी, होटल, मॉल संचालक सफाई व्यवस्था में करें सहयोग
देहरादून। नगर आयुक्त मनुज गोयल ने शुक्रवार सुबह को टीम के साथ पैसेफिक गोल्फ, सहस्रधारा हाइट्स, मैक्सवेल रेसिडेंसी का निरीक्षण किया। टीम ने वहां सफाई व्यवस्था का जायजा लिया और जैविक कूड़े के निस्तारण की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। अधिकारी ने कहा कि शहर के विभिन्न इलाकों में स्थित जिन हाउसिंग सोसायटियों, शॉपिंग मॉल, बड़े होटलों में अत्याधिक मात्रा में कूड़ा निकलता है। उन्हें जैविक कूड़े का निस्तारण अपने स्तर पर करने के निर्देश दिए गए हैं। संचालक पहल करेंगे तो निगम की टीम कर्मचारियों को प्रशिक्षित करेगी। दोपहर बाद इसी मुद्दे को लेकर होटल संचालकों के साथ बैठक हुई। अधिकारी ने कहा कि यदि दिशा निर्देशों का पालन नहीं किया गया तो निगम नियमानुसार चालान की कार्रवाई करेगा। इस दौरान मुख्य नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अविनाश खन्ना, सफाई इंस्पेक्टर मनीश दरियाल समेत अन्य इंस्पेक्टर मौजूद थे।
वाहनों में जैविक अजैविक कूड़ा अलग से उठाने की व्यवस्था
नगर निगम ने करोड़ों रुपये का बजट खर्च कर स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत 75 के आसपास छोटे बड़े सफाई वाहन खरीदे हैं। इन वाहनों को जैविक और अजैविक कूड़ा अलग-अलग उठाने के हिसाब से डिजायन किया गया है, लेकिन व्यवस्था बनाने के लिए सबसे जरूरी है कि व्यवसायिक प्रतिष्ठानों और लोगों के घरों से कूड़ा अलग से देने का नियम लागू हो।